फीकी पड़ी सोने की चमक, चांदी भी लुढ़की
Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2020 | 

मुंबई । रूस में कोरोना वैक्सीन यानी टीका तैयार होने की खबर से सोने और
चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। सोना मंगलवार को करीब पांच फीसदी टूटा और
चांदी की कीमत भी सात फीसदी से ज्यादा लुढ़की। घरेलू वायदा बाजार में सोना
रिकॉर्ड उंचाई से 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम टूट चुका है और चांदी 70,000
रुपये किलो से नीचे आ चुकी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मंगलवार को रात
8.59 बजे सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 2,701 रुपये यानी
4.92 फीसदी की गिरावट के साथ 52,245 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल
रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 52,022 रुपये तक टूटा।
बीते
शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना रिकॉर्ड 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम तक
उछला था तब से 4,169 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।
वहीं,
एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर एक्पायरी अनुबंध में पिछले सत्र से 5,593
रुपये यानी 7.42 फीसदी की गिरावट के साथ 69,801 रुपये प्रति किलो पर
कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 68,913 रुपये प्रति
किलो तक टूटा।
बीते शुक्रवार को एमसीएक्स पर चांदी का भाव 77949
रुपये प्रति किलो तक उछला था जिसके बाद अब तक चांदी 9036 रुपये प्रति किलो
से ज्यादा लुढ़क चुकी है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर
सोने के दिसंबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 75.85 डॉलर यानी 3.74 फीसदी
की गिरावट के साथ 1,954 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे
पहले 1,948 डॉलर प्रति औंस तक टूटा। कॉमेक्स पर सोने का वायदा अनुबंध
शुक्रवार को 2078 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक उछला था जिसके बाद
सोने का भाव 130 डॉलर प्रति औंस टूट चुका है।
चांदी के सितंबर वायदा
अनुबंध में पिछले सत्र से 7.10 फीसदी की गिरावट के साथ 27.18 डॉलर पर
कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 26.86 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल
रहा था। बीते सप्ताह चांदी का भाव 29.91 डॉलर प्रति औंस तक उछला था जिसके
बाद करीब तीन डॉलर प्रति औंस की गिरावट आ चुकी है।
केडिया एडवायजरी
के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि रूस में कोरोना वायरस के टीके बनने की
खबर के बाद सोने और चांदी की तेजी पर ब्रेक लगा है। उन्होंने कहा कि कोरोना
के वैक्सिन से सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ गई है, लेकिन आगे आगे की
दिशा वाशिंगटन की राजनीति और अमेरिका-चीन के बीच तनाव पर निर्भर करेगी।
रूस
के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने कोविड-19 के वैक्सिन को विनियामक संबंधी
मंजूरी देने की बात कही है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी को भी
टीके लगाए गए हैं और आवश्यक परीक्षण में टीका पास कर चुका है। (आईएएनएस)
[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]
[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]
[@ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली]