सोने के दाम में भारी गिरावट, 3 माह में सबसे नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2015 | 

नई दिल्ली। सोने के दाम में मंगलवार को 185 रूपए की कमी आई है और ये अपने तीन माह के सबसे निचले स्तर 26,165 रूपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी के दाम में भी 400 रूपए की गिरावट देखने को मिली। इससे अब चांदी 35,650 प्रति किलो पर आ गई है।
अमरीकी फेडरल रिजर्व की मंगल से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक में ब्याज दरों के जल्द बढने के संकेत की उम्मीद में सोने पर दबाव बना हुआ है। सोने के अलावा अन्य कीमती धातुओं में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। प्लेटिनम में पांच डॉलर की कमी आई है और वो 1,104 डॉलर के स्तर पर आ गया है, वहीं पैलैडियम में 9 डॉलर की कमी आई है और वो 772 डॉलर प्रति आउंट पर आ गया है।