businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना फिर 27 हजारी,चांदी के भाव स्थिर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold prices again reaches to 27000नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं एवं फुटकर विRेताओं की बढ़ती मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने में लगातार तीसरे दिन तेजी रही। सोने का भाव 60 रूपए उछलकर एक बार फिर 27,000 रूपए के स्तर पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के छिटपुट लिवाली समर्थन से हालांकि चांदी 37,600 रूपए किलो पर स्थिर रही।

बाजार सू़त्रों ने कहा कि बढती मांग को देखते हुए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोने में तेजी रही। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 60 रूपए की तेजी के साथ क्रमश: 27,010 रूपए और 26,860 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

गत 2 सत्रों में सोने के दाम में 375 रूपए की तेजी आई है। हालांकि गिन्नी की कीमत 23,700 रूपए प्रति 8 ग्राम के पूर्व स्तर पर अपरिवर्तित रही। छिटपुट लिवाली समर्थन से चांदी तैयार और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत क्रमश: 37,600 रूपए और 37,350 रूपए प्रति किलो पर बंद हुई। चांदी सिक्का लिवाल 56,000 रूपए और बिकवाल 57,000 रूपए प्रति सैकडा के पूर्वस्तर पर टिका रहा।