businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जोरदार तेजी:सोना पहुंचा 30हजार के करीब

Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2016 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 gold gallops, reaches almost to 30000 levelनई दिल्ली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में विदेशों में मजबूती के रूख के अनुरूप सोना शुक्रवार को 850 रूपये की जोरदार तेजी के साथ 29,650 रूपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा। गत 11 सत्रों में सोने में 2,600 रूपये की तेजी आई है, जो इस साल तेजी का सबसे लंबा दौर है। इसके अतिरिक्त चालू शादी-विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली तथा डॉलर के मुकाबले रूपये की विनिमय दर गिरने के कारण आयात महंगा होने से बहुमूल्य धातुओं की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।

उठान बढने के कारण चांदी की कीमत भी 750 रूपये की तेजी के साथ 37,850 रूपये प्रति किलो हो गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत होते वैश्विक रूख के अलावा शादी-विवाह की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण मुख्यत: सोने की कीमतें 29,000 रूपये के स्तर को लांघ गई।

वैश्विक स्तर पर घरेलू बाजार में कीमतों का रूख निर्धारित करने वाले बाजार, न्यूयॉर्क में गुरूवार के कारोबार में सोना 4.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,246.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 3.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,76 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 300-300 रूपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,650 रूपये और 29,500 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।

गिन्नी भी 300 रूपये की तेजी के साथ 23,100 रूपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। चांदी तैयार 750 रूपये की तेजी के साथ 37,850 रूपये प्रति किलो और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 985 रूपये की तेजी के साथ 38,145 रूपये प्रति किलो पर बंद हुई।