सोने व चांदी की चमक पडी फीकी, भाव टूटे
Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2015 | 

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर बडी गिरावट के कारण शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 510 रूपए टूटकर तीन महीने के निचले स्तर 26550 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 500 रूपए लुढक दो महीने के निचले स्तर 36300 रूपए प्रति किलो बोली गई। लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोना 2.6 प्रतिशत गिरकर 1167.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया जो इसका तीन महीने का न्यूनतम स्तर है। अमेरिकी सोना वायदा भी 2.7 प्रतिशत कमजोर होकर 1164.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका में गैर-कृषि क्षेत्र के रोजगार के मजबूत आंकडे से डॉलर में आई तेजी से दोनों कीमती धातुओं में गिरावट देखी गई। फरवरी में वहां रोजगार में वृद्धि हुई है और बेरोजगारी सात साल के निचले स्तर पर आ गई है जिससे अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढोत्तरी की संभावना प्रबल हो गई है। चांदी 2 प्रतिशत गिरकर 15.84 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।