businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने-चांदी की चमक फीकी,कीमतों में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gold, silver loose sheen, prices plunge downनई दिल्ली। मांग में गिरावट और वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के चलते शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत फिर घटी। सोना दो महीने के उच्चतम स्तर को छूने के बाद शुक्र को 250 रूपये गिरकर 26,650 रूपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। कम खरीदारी के चलते चांदी की कीमत भी 250 रूपये की गिरावट के साथ 34,400 रूपये प्रति किलो पर आ गई। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रूख, मौजूदा उच्च स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की घटती मांग की वजह से कीमतों में गिरावट आई।

डॉलर मजबूत, आयात सस्ता...

आम तौर पर घरेलू बाजार में कीमतों का रूख निर्धारित करने वाले बाजार, सिंगापुर में सोने की कीमत 0.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,098.12 डॉलर प्रति औंस रह गई। डॉलर के मुकाबले रूपया मजबूत होने से आयात करना सस्ता हो गया जिससे कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।