businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वैश्विक स्मार्टवॉच बाजार 2021 में 127.5 मिलियन यूनिट तक पहुंचा : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Mar 04, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 global smartwatch market to reach 1275 million units in 2021 report 507481नई दिल्ली। वैश्विक स्मार्टवॉच का बाजार 2021 में 127.5 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया, जिसमें चौथी तिमाही में 42.4 मिलियन का शिपमेंट था। एक नई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के अनुसार, जबकि एप्पल की वॉच 7 सीरीज के लॉन्च में चौथी तिमाही में देरी हुई थी, सैमसंग ने 2021 में गैलेक्सी वॉच 4 सीरीज के सफल लॉन्च के साथ अपनी बाजार स्थिति को बढ़ाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "स्मार्टवॉच बाजार में अभी भी बढ़ने की गुंजाइश है और शिपमेंट अभी भी उत्तरी अमेरिका और यूरोप जैसे उन्नत बाजारों के आसपास केंद्रित है।"

आगे बताया गया कि "भारतीय स्मार्टवॉच बाजार 2020 में एमईए या एलएटीएएम के आकार के समान था, लेकिन 2021 में चार गुना की विस्फोटक वृद्धि दर्ज करते हुए 10 प्रतिशत के करीब की हिस्सेदारी हासिल की।"

एप्पल वॉच की लोकप्रियता के साथ, वॉच ओएस बाजार का लगभग एक तिहाई हिस्सा रखता है।

स्मार्टवॉच ओएस के मामले में 2021 में सबसे बड़ा बदलाव सैमसंग का टाइजन से वियर ओएस में जाना है। नतीजतन, गूगल के वियर ओएस ने 2020 में अपनी हिस्सेदारी 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 2021 में 10 प्रतिशत कर ली है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन बच्चों की स्मार्टवॉच के लिए सबसे बड़ा बाजार है और इसने 2021 में उत्तरी अमेरिका के ठीक बाद क्षेत्रीय बाजारों में दूसरे स्थान पर रहने में मदद की है। (आईएएनएस)

[@ पर्स में पैसा नहीं टिकता तो करें ये सरल उपाय ]


[@ दुष्कर्म का शिकार होते बचीं फराह ]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]