businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंकिंग उथल-पुथल से वैश्विक वित्तीय स्थिरता खतरे में : आईएमएफ प्रमुख

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 global financial stability at risk from banking turmoil imf chief 550800लंदन। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉजीर्वा ने चेतावनी दी है कि बैंकिंग क्षेत्र में उथल-पुथल के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था में वित्तीय स्थिरता का खतरा मंडरा रहा है। जॉजीर्वा ने कहा कि बढ़ती ब्याज दरों ने कर्ज पर दबाव डाला है, जिससे उधार देने वाले सहित प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में तनाव पैदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व अर्थव्यवस्था में केवल 3 प्रतिशत का विस्तार होगा। बढ़ती ऋण लागत, यूक्रेन में युद्ध और कोविड महामारी ने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है।
आईएमएफ प्रमुख ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सिलिकॉन वैली बैंक के पतन और यूबीएस द्वारा क्रेडिट सुइस को खरीदने के बाद वित्तीय स्थिरता के लिए जोखिम और बढ़ गया है।
शुक्रवार को बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के बाद जब यूरोपीय बाजार सोमवार को फिर से खुलेंगे तो निवेशक ड्योचे बैंक के शेयरों पर नजर रखेंगे।

यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने कहा कि हाल ही में बैंकिंग में उथल-पुथल का व्यापार और विकास पर वास्तविक प्रभाव पड़ेगा।
ईसीबी के उपाध्यक्ष लुइस डी गुइंडोस ने बिजनेस पोस्ट के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि यूरोपीय संघ के केंद्रीय बैंक को डर है कि बैंकिंग क्षेत्र में समस्याएं ग्रोथ को कम करेगी और मुद्रास्फीति को बढ़ा देगी।
--आईएएनएस

[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ इस दिशा में हो मंदिर, तो घर में होती है कलह]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]