businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जनरल इंश्योरेंस को 2017-18 में भी वृद्धि की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | July 16, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 general insurers hope to maintain growth momentum in 2017 18 237063कोलकाता। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम में 21.95 फीसदी की वृद्धि दर्ज करने के बाद जनरल इंश्योरेंस को वित्त वर्ष 2017-18 में भी वृद्धि बरकरार रहने की उम्मीद है। सरकारी बीमा कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह बातें कही।

नेशनल इंश्योरेंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के. सनथ कुमार ने कहा, ‘‘पहली तिमाही सामान्य बीमा उद्योग के लिए अच्छा रहा है और हमें भरोसा है कि आगे भी यह अच्छा ही रहेगा और हम इस वृद्धि दर को अगले साल भी बनाए रखेंगे। उद्योग को आनेवाले सालों में 20 फीसदी की वृद्धि दर हासिल करने की उम्मीद है।’’

कुमार ने कहा कि बीमा कंपनियों के डेटाबेस का डिजिटलाइजेशन, बीमा पॉलिसियों को आधार, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ जोडऩे से उद्योग को और गति हासिल होगी।

उनके मुताबिक सरकार का जोर फसलों के बीमा और लोगों के कमाई को वित्तीय संस्थानों में जमा कराने पर है, इससे बीमा उद्योग के विकास को और बढ़ावा मिलेगा।

भारतीय बीमा नियामक प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक करीब 30 गैर-जीवन बीमा कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में कुल 33,302.89 करोड़ रुपये का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम हासिल किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 27,309.59 करोड़ रुपये थी।

सरकारी बीमा कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी 50.64 फीसदी है, जबकि निजी कंपनियों की हिस्सेदारी 49.36 फीसदी है। (आईएएनएस)

[@ ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत जान रह जाएंगे दंग]


[@ ऐसी महिलाओं के ही पैदा होते हैं जुडवां बच्चे!]


[@ इन दिशाओं में करोगे काम तो हर काम होगा हिट]