businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"जीडीपी संबंधी आंकडों में हैं कमियां"

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gdp related figures are erroneousadmits cso anant 42026नई दिल्ली। सकल घरेलू उत्पाद से संबंधित आंकडों में कमियों को स्वीकार करते हुए सरकार के मुख्य सांखि्यकी अधिकारी टीसीए अनंत ने कहा है कि सरकार इन्हें सुधारने की दिशा में काम कर रही है।

हालांकि उन्होंने कहा कि इन गलतियों की गुंजाइश हमेशा ही रहती है क्योंकि राज्य सरकारें और कई एजेंसियां देरी से आंकडे उपलब्ध कराती हैं। लेकिन सरकार की कोशिश रहती है कि जितनी शुद्धता के साथ संभव हो सके आंकडे उपलब्ध कराए जा सकें। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अनंत ने कहा कि ई-गवनेंस और कॉर्पोरेट अकाउंट्स के जरिए सरकार जीडीपी आंकडों में कमियों को दूर करेगी।

गौरतलब है कि जीडीपी आंक़डों में कमियों का संबंध राष्ट्रीय आय और राष्ट्रीय खर्च के आंकडों में कमियों से होता है। वित्त वर्ष 2015-16 में जीडीपी आंकडों में अशुद्धता का यह आंकडा 2.15 लाख करो़ड तक पहुंच गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष में महज 35,284 करोड था। मौजूदा आंकडों के मुताबिक 2015-16 में देश की जीडीपी 8.7 फीसदी की वृद्धि दर के साथ 135.76 लाख करोड दर्ज की गई। उन्होंने कहा, यह कहना कि यह अब तक की सबसे बडी अशुद्धि है, मेरे हिसाब से सही नहीं होगा। आंकडों में कमियों को सुधारने की कोशिश हमेशा जारी रहती है।