businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीडीपी दर 7.1 फीसदी रहने का अनुमान

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 gdp rate to remain at 71 percent 152959नई दिल्ली। भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार वित्त वर्ष 2016-17 में 7.1 फीसदी रहेगी। सरकार ने शुक्रवार को यह अग्रिम अनुमान जारी किया, जो समीक्षाधीन वित्त वर्ष की पहली छमाही के वास्तविक विस्तार 7.1 फीसदी के आधार पर लगाया गया है।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी 2016-17 के लिए राष्ट्रीय आय अनुमान में बताया गया कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की दर वित्त वर्ष 2016-17 में 7.1 फीसदी रहेगी, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 7.8 फीसदी थी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वास्तविक जीवीए (सकल मूल्य वर्धित, जिसमें सब्सिडी और कर शामिल नहीं है) की दर 2016-17 में 7 फीसदी रहेगी, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 7.2 फीसदी थी। अग्रिम अनुमान के लिए इस्तेमाल मापदंडों में नोटबंदी के प्रभाव को शामिल नहीं किया गया है। (आईएएनएस)

[@ घबराएं नहीं: आसानी से मुंह की दुर्गंध से पाएं छुटकारा]


[@ परीक्षा और इंटरव्यू में पानी हैं सफलता तो अपनाएं ये उपाय]


[@ बिना इंटरनेट के ऐसे चलाएं वॉट्सएप]