businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गार्मिन ने भारत में 20,990 रुपये में नई स्मार्टवॉच लॉन्च की

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 garmin unveils new smartwatch in india at rs 20990 476709नई दिल्ली। स्मार्ट वियरेबल्स और जीपीएस ट्रैकर बनाने वाली कंपनी गार्मिन ने मंगलवार को भारत में गोल्फरों को अपने खेल को बेहतर बनाने और प्रत्येक स्विंग के लिए सटीक डेटा प्रदान करने में मदद करने के लिए एक नई स्मार्टवॉच अप्रोच एस 12 लॉन्च की। 20,990 रुपये की कीमत वाली यह स्मार्टवॉच दुनिया भर के 42,000 से अधिक गोल्फ कोर्स से जुड़ी हुई है।

नए बड़े नंबर डिस्पले मोड के साथ, स्मार्टवॉच खेलने के दौरान यार्ड नंबर पढ़ना आसान बनाती है।

गार्मिन इंडिया के निदेशक अली रिजवी ने एक बयान में कहा कि जिस तरह से भारत में गोल्फ के प्रति उत्साह बढ़ रहा है, उस लिहाज से खिलाड़ियों को एक संपूर्ण उपकरण की आवश्यकता है, जो सटीक डेटा के साथ खेल के प्रदर्शन को बढ़ा सके।

रिजवी ने कहा कि नई अप्रोच एस 12 उन सभी आवश्यक तत्वों से युक्त है, जो खिलाड़ियों को उनके खेल के दौरान आवश्यक होते हैं। स्मार्टवॉच ग्राहकों को हर प्रकार से सटीक जानकारी मुहैया कराएगी।

अप्रोच एस12 में इंटरतेंज क्विक रिलीज बैंड शामिल हैं और 1.3 इंच की सनलाइट रिडेबल हाई-रिजॉल्यूशन डिस्पले के साथ एक अद्वितीय दौर वॉच डिजाइन पेश करती है।

जब एक संगत स्मार्टफोन पर गार्मिन गोल्फ ऐप 1 के साथ जोड़ी जाती है, तो स्मार्टवॉच वायरलेस रूप से एक खिलाड़ी के सबसे अधिक बार खेले जाने वाले गोल्फ कोर्स को अप-टू-डेट कोर्स जानकारी के लिए अपडेट करती है।

कंपनी का कहना है कि गोल्फ के प्रति उत्साही लोग अब स्टाइल के साथ गोल्फ का आनंद ले सकते हैं। (आईएएनएस)


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ गांगुली का 4 देशों के टूर्नामेंट का विचार बकवास : राशिद लतीफ]