businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पिछले साल भारत में गार्मिन की बिक्री में दो अंकों की वृद्धि दर्ज

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 garmin logs double digit sales growth in india in 2021 511298नई दिल्ली। अग्रणी पहनने योग्य ब्रांड गार्मिन इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने 2021 में फिटनेस और वेलनेस सेगमेंट में विशेष रूप से 'वीनू' स्मार्टवॉच में अपनी लोकप्रिय रेंज द्वारा समर्थित दो अंकों में राजस्व वृद्धि दर्ज की है। वैश्विक स्तर पर, गार्मिन ने 2021 में 4.98 बिलियन डॉलर का समेकित राजस्व दर्ज किया, जो पूर्व वर्ष (2020) की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।

गार्मिन इंडिया के निदेशक अली रिजवी ने कहा, "विशेष रूप से कोविड-19 के प्रभाव के बाद चूंकि लोग अधिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं, गार्मिन वीनू स्मार्टवॉच श्रृंखला में 2020 की तुलना में 2021 में 124 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।"

आईडीसी के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की जीपीएस एडल्ट वॉच कैटेगरी में 2021 में यूनिट्स में 131 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है।

रिजवी ने बताया, "इसके अलावा, चूंकि भारत में आउटडोर साइकिलिंग का चलन बढ़ रहा है, गार्मिन की ईडीजीई सीरीज साइकिल चालकों के बीच लोकप्रिय हो गई है और 2021 में गार्मिन कनेक्ट डेटा के अनुसार 86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।"

गार्मिन स्मार्टवॉच बॉडी बैटरी एनर्जी मॉनिटर, पल्स ऑक्स3, प्रेग्नेंसी, मेंस्ट्रअल साइकिल ट्रैकिंग, रेस्पिरेशन ट्रैकिंग और फिटनेस एज आदि जैसी उन्नत वेलनेस सुविधाएँ प्रदान करती हैं।

इसके अतिरिक्त, स्मार्टवॉच अत्याधुनिक तकनीक जैसे पावर सैफायर सोलर लेंस, लंबी बैटरी लाइफ, एमोएलईडी डिस्प्ले, मल्टीबैंड जीपीएस और एडवांस स्पोर्ट्स मोड के साथ आती हैं।

कंपनी ने हाल ही में भारत में चार नए मॉडल- वेनू2प्लस, फेनिक्स 7 सीरीज, एपिक्स और इनस्टिंक्ट 2 लॉन्च किए हैं।

--आईएएनएस


[@ बाली उम्र से ही काइली को था ये शौक]


[@ घर के कई वास्तु दोष दूर करती है तुलसी ]


[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]