businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गार्मिन ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्टवॉच

Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 garmin launches new smartwatch in india at rs 20990 482647नई दिल्ली। स्मार्ट वियरेबल्स और जीपीएस ट्रैकर निर्माता गार्मिन ने शुक्रवार को एक नई स्मार्टवॉच - फोररनर 55 लॉन्च की, जो फिटनेस की दिशा में कदम रखने वाले बिगिनर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होने वाला है। इसकी मदद से वे अपने फिटनेस गोल को ट्रैक कर सकते हैं। 20,990 रुपये में लॉन्च इस स्मार्टवॉच को ब्लैक, एक्वा और मोंटेरा ग्रे रंगों में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर से खरीदा जा सकता है।

स्लीक लुक के साथ पेश यह स्मार्टवॉच कम वजनी है, जिसमें पेसप्रो और कैडेंस अलर्ट सहित सभी प्राथमिक विशेषताएं हैं। इससे रनर्स को उनकी रनिंग पर फोकस करने, प्रशिक्षण के दौरान बुनियादी बातों पर ध्यान रखने और इसे अगले स्तर तक ले जाने में मदद मिलेगी।

गार्मिन इंडिया के निदेशक अली रिजवी कहते हैं, "नए फोर रनर 55 की पेशकश के साथ हमने एक और उपलब्धि को हासिल कर लिया है। यह स्मार्टवॉच बिल्ट-इन जीपीएस, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, रेस प्रेडिक्टर, महिलाओं के स्वास्थ्य पर नजर रखने जैसी सुविधाओं से लैस है। इसमें यूजर्स को उनकी जीवन शैली में सुधार करने में मदद करने के लिए बहुत कुछ है।"

रिजवी आगे कहते हैं, "नई तकनीक की मदद से तैयार यह स्मार्टवॉच इस्तेमाल करने में भी आसान है। इससे यूजर्स अपने निर्धारित लक्ष्यों को अधिक संतुष्टि के साथ प्राप्त कर सकेंगे।"  (आईएएनएस)

[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]


[@ बुजुर्गो में बढ़ती जाती है ये इच्छा]