businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा का 1टीबी स्टोरेज मॉडल चुनिंदा बाजारों में हो सकता है लॉन्च

Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 galaxy s22 ultra 1tb storage model may launch in select markets 505158सियोल। सैमसंग अपनी अगली प्रीमियम फ्लैगशिप एस22 सीरीज 9 फरवरी को लॉन्च करने के लिए तैयार है और अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1टीबी इंटरनल स्टोरेज वाला गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा जाहिर तौर पर लेकिन केवल चुनिंदा बाजारों में आ रहा है। प्रतिष्ठित टिपस्टर आइस यूनिवर्स के अनुसार, प्रीमियम गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन का 1 टीबी स्टोरेज मॉडल दक्षिण कोरिया और चीन में उपलब्ध होगा।

पहले यह दावा किया गया था कि 1 टीबी मॉडल यूरोपीय बाजार में भी आएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस22 की शुरूआती कीमत 799 डॉलर होगी जबकि गैलेक्सी एस22 प्लस की कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी। लाइनअप में टॉप-एंड मॉडल, गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा, कथित तौर पर यूएस में 1,199 डॉलर की शुरूआती कीमत लेगा।

सैमसंग आगामी गैलेक्सी एस22 श्रृंखला को दो एसओसी वेरिएंट अर्थात् एक्सीनॉस 2200 और साथ ही स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 में शिपिंग करेगा।

एक्सीनॉस वेरिएंट को मुख्य रूप से यूरोपीय बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा।

स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 1 वेरिएंट पूर्वी एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया (वियतनाम, इंडोनेशिया, थाईलैंड) और ओशिनिया (ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड) के साथ उत्तर और दक्षिण अमेरिका में उपलब्ध होगा।

अफ्रीका के साथ पश्चिम एशिया और मध्य पूर्व को राष्ट्र-दर-राष्ट्र आधार पर एक्सीनॉस और स्नैपड्रैगन वेरिएंट का मिश्रण मिलेगा। (आईएएनएस)

[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ अखरोट है सेहत के लिए फायदेमंद]