businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गैलेक्सी एस21, एस21 प्लस में कुछ कम स्क्रीन रिजॉल्यूशन संभव

Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 galaxy s21 s21 plus may come with lower screen resolution 463660नई दिल्ली। सैमसंग के बारे में कहा जा रहा है कि यह 14 जनवरी को अपने गैलेक्सी एस 21 सीरीज को लॉन्च कर सकता है और अब सामने आई एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एस 21 और एस 21 प्लस को कंपनी के प्रोसेसर्स के द्वारा इस्तेमाल किए गए 3200 गुना 1440 रेजॉल्यूशन के मुकाबले कुछ कम 2400 गुना 1080 स्क्रीन रेजॉल्यूशन के साथ पेश किया जाएगा। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, 6.2 इंच के एस 21 की पिक्सल डेंसिटी 421पीपीआई होगा और 6.7 इंच के एस 21 प्लस के लिए पिक्सल डेंसिटी 394पीपीआई होगा। इनमें 120 हट्र्ज और 60 हट्र्ज का रिफ्रेश रेट होगा।

सैमसंग एस 21 सीरीज के तहत तीन मॉडलों को लॉन्च करेगा - गैलेक्सी एस21 5जी, एस 21 प्लस 5जी और एस 21 अल्ट्रा 5जी।

एस 21 में 6.2 इंच की डिस्प्ले होगी, प्लस में 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी और अल्ट्रा में 6.8 इंच की डिस्प्ले दिए जाने की बात कही जा रही है। (आईएएनएस)

[@ लियोनेल मेसी फुटबाल जगत के 5वें बादशाह: पूर्व स्ट्राइकर क्रेस्पो]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]