businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गैलेक्सी एस21 प्लस में फ्लैट डिस्प्ले के साथ हो सकते हैं पतले बेजेल्स

Source : business.khaskhabar.com | Dec 14, 2020 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 galaxy s21 plus may feature thin bezels around flat display 461885नई दिल्ली । सैमसंग कथित तौर पर गैलेक्सी एस21 सीरीज को अगले साल जनवरी में लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसके एक नए वीडियो में गैलेक्सी एस21 प्लस मॉडल की झलक मिलती है, जिसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा है और फ्लैट डिस्प्ले के पास पतले बेजल्स नजर आ रह हैं। वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, "यह वीडियो फोन के पीछे के बारे में बहुत जानकारी नहीं देता है।"

गैलेक्सी एस21 के 3 मॉडल्स के जनवरी में आने की उम्मीद है, ये स्टैंडर्ड, प्लस और अल्ट्रा मॉडल हैं। एस21 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा, प्लस में 6.7 इंच का होगा और अल्ट्रा में 6.8 इंच का डिस्प्ले होगा।

कहा जा रहा है कि गैलेक्सी एस21 सीरीज में अमेरिका और दक्षिण कोरिया में स्नैपड्रैगन 888 5जी चिपसेट की सुविधा होगी। वहीं भारत जैसे अन्य बाजारों में एक्सीनोस 2100 प्रोसेसर होगा।

फोन के 5जी होने की उम्मीद है। साथ ही एस21 और प्लस दोनों में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 है, वहीं अल्ट्रा में वाई-फाई 6 ई के साथ है।

गैलेक्सी एस21 प्लस मॉडल फैंटम सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉयलेट में उपलब्ध होगा जबकि गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा केवल फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर में आएगा। (आईएएनएस)

[@ गोवा के लिए खतरा बना देह व्यापार का धंधा ]


[@ 18 साल के लडके के पेट से निकला अविकसित भ्रूण!]


[@ नकारात्मक भूमिकाओं से ब्रेक का आनंद ले रही हैं अनीशा हिंदुजा]