एनसीडीएक्स पर मूंग में शुरू हुआ वायदा कारोबार
Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2019 | 

नई दिल्ली। देश में कृषि उत्पादों का सबसे बड़ा वायदा बाजार नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीएक्स) पर सोमवार को मूंग में वायदा कारोबार शुरू हुआ। पहले दिन के कारोबार में 1,000 टन का अच्छा वोल्यूम रहा।
एनसीडीएक्स पर अपराह्न 3.39 बजे मूंग के अगस्त अनुबंध में 5,905 रुपये प्रति कुंटल और सितंबर अनुबंध में 5,965 रुपये प्रति कुंटल पर कारोबार चल रहा था, जबकि सत्र के आरंभ में दोनों अनुबंधों में मूंग का भाव क्रमश: 5,705 रुपये और 5,948 रुपये प्रति कुंटल पर खुला। कारोबार के दौरान अगस्त अनुबंध में भाव 5,978 रुपये और सितंबर अनुबंध में 6,000 रुपये प्रति कुंटल तक उछला। दोनों अनुबंधों में ओपन इंटेरेस्ट 330 रहा।
एनसीडीएक्स ने पिछले गुरुवार को जारी अपने सर्कुलर में रॉ मूंग में वायदा कारोबार श्ुारू करने की घोषणा की थी। एनसीडीएक्स के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि फिलहाल पांच महीने के अनुबंध लांच किए गए हैं, मगर सोमवार को कारोबार सिर्फ अगस्त और सितंबर अनुबंध में हुआ।
उन्होंने बताया कि मूंग में वायदा कारोबार शुरू करने का मकसद बेहतर प्राइस डिस्कवरी प्रदान करना है।
एनसीडीएक्स ने अपने सर्कुलर में कहा कि मूंग का मुख्य डिलीवरी सेंटर राजस्थान स्थित मेड़ता शहर होगा। इसके अलावा नोखा, जोधपुर और श्रीगंगानगर में अतिरिक्त डिलीवरी सेंटर होंगे।
एनसीडीएक्स ने बासमती चावल में भी वायदा कारोबार शुरू करने की घोषणा की है। बासमती चावल के वायदा अनुबंध बुधवार को लांच किए जाएंगे।
(आईएएनएस)
[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]
[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]
[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]