businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ड्राइव और पीसीबी बनाने के लिए फूजी इलेक्ट्रिक के नए संयंत्र की घोषणा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fuji electric announces new plant to manufacture drives and pcbs 548375चेन्नई । औद्योगिक स्वचालन प्रमुख फूजी इलेक्ट्रिक इंडिया का 150 करोड़ रुपये का नया संयंत्र ड्राइव और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) बनाएगा, इसकी घोषणा बुधवार को की गई। जापान की फूजी इलेक्ट्रिक का हिस्सा, भारतीय सहायक कारखाने से एक ही शिफ्ट में 3,500 ड्राइव/माह उत्पादन करने की उम्मीद है और सालाना 200,000 मुद्रित सर्किट बोर्ड (पीसीबी) बनाने की योजना है।
अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा पूरी तरह से स्वचालित है और अभी तक 0.4 'केडब्ल्यू से 75केडब्ल्यू के पैमाने पर उत्पादों की एक श्रृंखला का उत्पादन करने की क्षमता रखती है। इसे 710 किलोवाट तक बढ़ाने की योजना है।
योसुके इशिजका के प्रबंध निदेशक के अनुसार, कंपनी शुरुआत में 250 कर्मचारियों को नियुक्त करेगी।
--आईएएनएस

[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]