चेन्नई । औद्योगिक स्वचालन प्रमुख फूजी इलेक्ट्रिक इंडिया का 150 करोड़ रुपये का नया संयंत्र ड्राइव और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) बनाएगा, इसकी घोषणा बुधवार को की गई। जापान की फूजी इलेक्ट्रिक का हिस्सा, भारतीय सहायक कारखाने से एक ही शिफ्ट में 3,500 ड्राइव/माह उत्पादन करने की उम्मीद है और सालाना 200,000 मुद्रित सर्किट बोर्ड (पीसीबी) बनाने की योजना है।[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]
[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]
[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]