businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेलीकॉम, रियल्टी शेयरों में बड़ी खरीददारी कर रहे हैं विदेशी फंड

Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 foreign funds are making big purchases in telecom realty shares 629938
नई दिल्ली । जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार का कहना है कि एफपीआई गतिविधि में जो एक महत्वपूर्ण ट्रेंड देखा गया है वो एफएमसीजी सेगमेंट में बड़ी बिकवाली और टेलीकॉम और रियल्टी सेक्टर में बड़ी खरीददारी है।

इस साल अमेरिकी बांड यील्ड काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। साल की शुरुआत यील्ड में गिरावट से हुई क्योंकि बाजार को 6 रेट कट की उम्मीद थी। उन्होंने कहा, लेकिन ये जब नहीं हुआ तो बाजार ने 3 रेट कट पर विचार करना शुरू किया क्योंकि अमेरिकी श्रम बाजार लगातार तंग बना हुआ है।

अब कई विशेषज्ञ सोचते हैं कि केवल दो बार ही दरों में कटौती हो सकती है और इन्हें 2024 में वापस ले लिया जाएगा। नतीजतन, अमेरिका की 10 वर्षीय यील्ड 4.4 प्रतिशत तक बढ़ गई। उन्होंने कहा, इससे निकट भविष्य में भारत में एफपीआई निवेश पर असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा, हालांकि, उच्च अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के बावजूद एफपीआई की बिक्री सीमित रहेगी क्योंकि भारतीय शेयर बाजार में तेजी है और यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मार्च 2024 में लगातार आठवें महीने 0.8 बिलियन डॉलर का निवेश किया, जो अप्रैल 2020 के बाद सबसे अधिक है। एफआईआई ने भी मार्च 2024 में 4 अरब डॉलर का मजबूत निवेश किया।

--आईएएनएस

[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]