businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार में 38 करोड डॉलर की कमी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 foreign currency reserves deplete by 38 cr dollarsमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 21 फरवरी 2014 को समाप्त सप्ताह में 38.37 करोड डॉलर घटकर 293.4056 अरब डॉलर दर्ज किया गया जो 18,244.9 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे से यह जानकारी मिली।

 विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 37.87 करोड डॉलर घटकर 266.8684 अरब डॉलर हो गया, जो 16,589 अरब रूपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पडता है।

 आलोच्य अवधि में स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.0757 अरब डॉलर के स्तर पर बरकरार रहा, जो 1,254.3 अरब रूपये के बराबर है। इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 35 लाख डॉलर घटकर 4.4557 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 276.9 अरब रूपये के बराबर है। आईएमएफ में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 15 लाख डॉलर घटकर 2.0058 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 124.7 अरब रूपये के बराबर है।