businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फ्लिपकार्ट सात प्रतिशत कर्मचारियों की कर सकता है छँटनी, डेढ़ हजार के प्रभावित होने की आशंका

Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2024 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 flipkart may lay off seven percent of employees 15 thousand likely to be affected 611214नई दिल्ली। ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट कथित तौर पर 2024 की शुरुआत में अपने कर्मचारियों की संख्या में पाँच-सात प्रतिशत की कटौती करने की योजना बना रही है, जिससे लगभग 1,500 कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली कंपनी में वर्तमान में लगभग 22 हजार कर्मचारी हैं।

सूत्रों के मुताबिक, फ्लिपकार्ट ने प्रदर्शन समीक्षा के जरिए यह कवायद शुरू कर दी है और मार्च-अप्रैल तक नौकरी में कटौती लागू होने की संभावना है।

इकोनॉमिक टाइम्स ने सबसे पहले फ्लिपकार्ट के आगामी कदम के बारे में रिपोर्ट दी थी।

कंपनी लाभ में बने रहने के लिए अपने संसाधनों को अनुकूलित करने के लिए आंतरिक पुनर्गठन पर भी विचार कर रही है।

कंपनी ने इस कदम पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की। फ्लिपकार्ट पर प्रदर्शन समीक्षाओं के आधार पर वार्षिक नौकरी में कटौती पहले भी होती रही है।

बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के आंकड़ों के मुताबिक, फ्लिपकार्ट का वित वर्ष 2023 में कुल राजस्व 56,013 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2023 में राजस्व में वित्त वर्ष 2022 की तुलना में नौ प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और यह 51,176 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 4,834 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था, जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 42 प्रतिशत की पर्याप्त वृद्धि है।

वित्तीय रिपोर्ट के अनुसार, “31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए शुद्ध घाटा 4,839.3 करोड़ रुपये था, जबकि 31 मार्च 2022 को समाप्त पिछले वर्ष में यह 3,362.4 करोड़ रुपये था। इस प्रकार शुद्ध घाटे में 44 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।"

--आईएएनएस

[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]