फ्लिपकार्ट ने फोनपे का अधिग्रहण किया
Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2016 | 

बेंगलुरू। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को कहा कि उसने एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) स्टार्टअप फोनपे का अधिग्रहण कर लिया है, जिसकी स्थापना उसके पूर्व कर्मचारियों ने की थी।
समीर निगम तथा राहुल चारी द्वारा स्थापित फोनपे उपयोगकर्ताओं को यूनिक आइडेंटिफिकेशन तथा मोबाइल फोन नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस द्वारा लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है। इसमें बैंकों के भारी-भरकम विस्तृत सूचनाओं को डालने की जरूरत नहीं पड़ती।
फ्लिपकार्ट के एक बयान के मुताबिक, ‘‘वर्तमान भुगतान प्रक्रिया में खाता/कार्ड का विवरण तथा मल्टी-लेवल इंटरवेंशन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके विपरीत यूपीआई पूरी तरह से सुरक्षित व डिजिटल भुगतान में सक्षम बनाता है।’’
फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिन्नी बंसल ने कहा, ‘‘भारत में ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए भुगतान प्रक्रिया एक बहुत बड़ी बाधा रही है। यूपीआई में देश की भुगतान प्रक्रिया को पूरी तरह बदल देने की क्षमता है।’’
बयान के मुताबिक, अप्रैल से फोनपे का इस्तेमाल होने लगेगा। इसे फ्लिपकार्ट से तो जोड़ा ही जाएगा, साथ ही यह एक स्वतंत्र इकाई के तौर पर भी काम करेगा।(IANS)