नई दिल्ली। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय रेटिंग कंपनी फिच ने शुक्रवार को दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के प्रस्तावित अमेरिकी डॉलर सीनियर अनसिक्योर्ड कन्वर्टिबल नोट्स को 'बीबीबी माइनस' रेटिंग दी। फिच ने कहा कि नोट्स को उसी स्तर पर रेट किया गया है, जैसा कि भारती की फॉरेन-करेंसी सीनियर अनसिक्योर्ड रेटिंग ऑफ 'बीबीबी माइनस' है और इसे रेटिंग वॉच नेगेटिव (आरडब्ल्यूएन) पर भी रखा गया है। फिच ने यह भी कहा कि टैरिफ हाइक के बावजूद 2019-20 के दौरान भारती का फ्री कैश फ्लो (एफसीएफ) नकारात्मक बना रहेगा।[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]
[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]
[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]