businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

15 करोड आधार बैंक खातों से जुडे

Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fifteen crore aadhar connected to bank accountsमुंबई। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि देश में 15 करोड आधार संख्या बैंक खातों से जोडी जा चुकी है। एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एपी होता ने मुंबई में कहा,एनपीसीआई ने एक प्रमुख मील का पत्थर पार कर लिया है। सफलतापूर्वक 15 करोड बैंक खातों को आधार संख्या से जोडा जा चुका है। अभी 30 जून तक आधार संख्या के 17 करोड डीबीटीएल लाभार्थियों को बैंक खातों से जोडने पर ध्यान दिया जा रहा है। होता ने कहा,उम्मीद है कि जल्द ही सभी प्रकार के सरकारी सब्सिडी और लाभ अंततरण के लाभार्थियों को आधार से जोड दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, इस विशेष प्रणाली के कारण अपव्यव कितना रूक पाता है, वह करीब एक साल तक योजना को चलाने से पता चल पाएगा। एनपीसीआई की स्थापना मनमोहन सिंह के काल में अप्रैल 2009 में की गई थी। इसका मकसद विभिन्न भुगतान प्रणालियों को एक राष्ट्रव्यापी, समान और मानक प्रणाली में समाहित करना है। तब से एनपीसीआई ने एटीएम स्विचिंग, मोबाइल भुगतान, चेक ट्रंकेशन सिस्टम, पीओएस स्विचिंग, 24 गुणा 7 रेमिटेंस सिस्टम आईएमपीएस, रूपे और आधार भुगतान सहित कई भुगतान परियोजना प्रणालियों का काम पूरा किया है।