वर्तमान वित्त वर्ष में विकास दर 7.7 फीसदी रहने का अनुमान : फिक्की
Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2016 | 

नई दिल्ली। प्रमुख उद्योग संघ फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने सोमवार को कहा कि उसके ताजा सर्वेक्षण के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 में देश की विकास दर 7.7 फीसदी रह सकती है।
फिक्की द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘फिक्की के ताजा आर्थिक परिदृश्य सर्वेक्षण के परिणाम में 2016-17 के लिए औसत विकास दर का अनुमान 7.7 फीसदी रहा है।’’
बयान के मुताबिक, ‘‘इस विकास दर में कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के प्रदर्शन में होने वाले सुधार से योगदान मिलेगा। दो साल कम बारिश होने के बाद बेहतर मानसून की भविष्यवाणी वर्तमान वित्त वर्ष में बेहतर परिदृश्य की पुष्टि करती है।’’
बयान के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों के अर्थशास्त्रियों के बीच यह सर्वेक्षण अप्रैल-मई 2016 में किया गया था।
अमेरिका की रेटिंग एजेंसी फिच ने अपने ताजा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में कहा है कि देश की विकास दर बीते वित्त वर्ष में 7.5 फीसदी, वर्तमान वित्त वर्ष में 7.7 फीसदी और 2017-18 में 7.9 फीसदी रहने का अनुमान है।
फिक्की के सर्वेक्षण के मुताबिक वर्तमान वित्त वर्ष में कृषि विकास दर 2.8 फीसदी, औद्योगिक विकास दर 7.1 फीसदी और सेवा क्षेत्र की विकास दर 9.6 फीसदी रहेगी।(IANS)