businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेडरल बैंक के कर्मचारियों ने मैनेजमेंट द्वारा उत्पीड़न का विरोध किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 federal bank employees protest against harassment by the management 548863मुंबई। केरल स्थित फेडरल बैंक के 150 से अधिक कर्मचारियों ने प्रबंधन (मैनेजमेंट) की उत्पीड़न की रणनीति और संबंधित मुद्दों के विरोध में शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपने कॉर्पोरेट कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया, यूनियन नेताओं ने यह जानकारी दी। प्रदर्शनकारियों ने उनकी आवाज को दबाने के लिए कर्मचारियों और संघ के कार्यकर्ताओं को पीड़ित करने के प्रतिशोधी प्रबंधन की निंदा की और कर्मचारियों को प्रभावित करने वाले निर्णय लेने में कर्मचारियों को शामिल करके सकारात्मक मानव संसाधन नीतियों की मांग की।
आंदोलन की शुरूआत करते हुए, महाराष्ट्र राज्य बैंक कर्मचारी महासंघ के महासचिव देवीदास तुलजापुरकर ने चेतावनी दी कि अगर प्रबंधन कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान देने में विफल रहा, तो अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ इसमें शामिल होगा और राष्ट्रीय स्तर पर संघर्ष को तेज कर देगा।

सुजीत राजू ए.आर., सारथ एस., सुजीत पी.आर., साथ ही एमएसबीईएफ के अध्यक्ष नंदकुमार चव्हाण जैसे फेडरल बैंक कर्मचारी संघ के नेताओं ने कर्मचारियों को संबोधित किया और कहा कि प्रबंधन बैंक में कर्मचारी यूनियनवाद को खत्म करने की कोशिश कर रहा है, यूनियन नेताओं को चुप कराने के लिए उन्हें परेशान कर रहा है ताकि वह अपने फैसलों को एकतरफा रूप से थोप सके।
यहां का आंदोलन फेडरल बैंक के खिलाफ अखिल भारतीय कार्रवाई का हिस्सा था, जो एक पुरानी पीढ़ी का निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसके लगभग 11,000 कर्मचारी और देश भर में 1,300 शाखाएं हैं।
--आईएएनएस

[@ इस मंत्र से पूजें गणेश,बन जाएंगे बिगडे काम]


[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]