businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय कंपनियों में एफडीआई 57 फीसदी गिरा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 fdi in indian companies down by  57 percent 171979नई दिल्ली। भारतीय कंपनियों द्वारा अन्य देशों में किए जानेवाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में जनवरी में 57.3 फीसदी कमी आई है और यह 1.82 अरब डॉलर रही, जबकि साल 2016 के जनवरी में यह 4.25 अरब डॉलर थी।

भारतीय रिजर्व बैंक के आंक़डों से सोमवार को यह जानकारी मिली। दिसंबर 2016 में बाहर जानेवाली एफडीआई 2.45 अरब डॉलर थी। इस साल जनवरी में बाहर किए गए 1.82 अरब डॉलर एफडीआई में 24.64 करो़ड डॉलर का निवेश शेयर में, 48.38 करो़ड डॉलर का निवेश ऋण देने में और 1.09 अरब डॉलर का निवेश गारंटी जारी करने में किया गया।

देश के प्रमुख निवेशकों में भारत पेट्रोलियम ने ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर में 72.14 करो़ड डॉलर का निवेश किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सहायक कंपनी रिलायंस ग्लोबल एनर्जी सर्विसिस एंटरप्राइज के माध्यम से सिंगापुर में चार करो़ड डॉलर का निवेश किया। ओएनजीसी विदेश ने म्यांमार, रूस और वियतनाम में 5.26 करो़ड का निवेश किया, जबकि इंटास फार्मास्यूटिकल्स ने ब्रिटेन में 34.43 करो़ड डॉलर का निवेश किया। (आईएएनएस)

[@ करना है कुछ अलग तो बन जाये फूड फोटोग्राफर]


[@ यहां सास पिलाती है दूल्हे को शराब, तभी होती है शादी]


[@ करनी हैं विदेश में पढ़ाई तो जरूर पढ़े]