businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

FB ‘म्यूजिक’ वीडियोज से Youtube को देगी टक्कर

Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook to take on youtube with music videos 37304नई दिल्ली । सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक गूगल की वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यू ट्यूब को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। फेसबुक ‘स्लाइडशो’ नामक एक नया फीचर लाने पर विचार कर रही है, जिसमें वार्नर म्यूजिक ग्रुप का संगीत भी शामिल होगा, जिससे उपयोगकर्ता संगीत का लुत्फ उठा सकेंगे।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रविवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 1.59 अरब उयोगकर्ताओं तक अपनी पहुंच रखने वाली फेसबुक संगीत उद्योग के साथ काम करने के लिए नए तरीके तलाश रही है।

कंपनी ने इससे पहले संगीत कंपनियों के साथ लाइसेंस के संबंध में बातचीत की थी और उपयोगकर्ताओं द्वारा अपलोड किए जाने वाले वीडियो (जैसे वर्थडे पार्टी या गर्मी की छुट्टियों के वीडियो) की संख्या सीमित की।

फेसबुक का यह फीचर संगीत कंपनियों के लिए एक खुशखबरी की तरह है, क्योंकि इस वक्त वे उपयोगकर्ताओं द्वारा बिना लाइसेंस के यू ट्यूब पर डाले जाने वाले गीतों के कारण नुकसान में चल रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को सबसे पहले ऑस्टे्रलिया में शुरू किया जाएगा।(IANS)