businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक ने भारत में एसबीएम के विस्तार को वीसी फंड सैफ पार्टनर्स के साथ करार किया

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2019 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook ties up expansion of sbm in india with vc fund saif partners 411553नई दिल्ली। देश के छोटे एवं मझोले व्यवसायों (एसबीएम) और उद्यमिता की वृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए फेसबुक इंडिया ने गुरुवार को देश के अग्रणी वेंचर कैपिटल फंड्स में से एक सैफ पार्टनर्स के साथ भागीदारी की घोषणा की है, जो विभिन्न क्षेत्रों के दूरदर्शी उद्यमियों को सहयोग देकर ब्राण्ड्स की वृद्धि में मदद करने में निवेश करता है। यह भागीदारी फेसबुक के वीसी ब्राण्ड इनक्युबैटर प्रोग्राम का हिस्सा है, जोकि जून में लॉन्च की गई एक उद्योग-प्रथम पहल है, ताकि उभरते व्यवसायों को सही समय पर कुशलता एवं मार्गदर्शन प्रदान कर देश में एसबीएम की वृद्धि का पारिस्थितिक तंत्र बनाया जा सके।
केवल 5 महीने में ही वीसी ब्राण्ड इनक्युबैटर प्रोग्राम ने तीन वेंचर कैपिटल फंड्स के साथ गठबंधन किया है- साउस.वीसी, फायरसाइड वेंचर्स और अब सैफ पार्टनर्स। इन तीन वीसी फंड्स के साथ भागीदारी में फेसबुक ने 70 ब्राण्ड्स को उनकी वृद्धि की विभिन्न अवस्थाओं में कुशल बनाने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षित किया है और संरक्षण दिया है।

वीसी ब्राण्ड इनक्युबैटर प्रोग्राम और सैफ पार्टनर्स के साथ हालिया भागीदारी के बारे में फेसबुक इंडिया की स्माल एंड मीडियम बिजनेसेस की निदेशक अर्चना वोहरा ने कहा, "एसबीएम के साथ हमारा व्यापक अनुभव कहता है कि मजबूत डिजिटल कुशलताएं और सही समय पर मार्गदर्शन तेजी से सफलता पाने और लाभ बढ़ाने में उनकी मदद कर सकता है। फेसबुक ने एसबीएम को लगातार अच्छे परिणाम दिये हैं और वीसी ब्राण्ड इनक्युबैटर प्रोग्राम तथा सैफ पार्टनर्स के साथ भागीदारी के माध्यम से हमने भारत में छोटे व्यवसायों और उद्यमिता की वृद्धि के लिये अपनी प्रतिबद्धता को गहन किया है। इस प्रोग्राम के परिणामस्वरूप विभिन्न उद्योगों के व्यवसायों ने अपनी वृद्धि की विभिन्न अवस्थाओं में सकारात्मक प्रभाव का अनुभव किया है और सैफ पार्टनर्स के हमारे साथ होने से यह प्रभाव विस्तृत होगा।"

सैफ पार्टनर्स भारत के अग्रणी वेंचर कैपिटल फंड्स में से एक है। विगत समय में यह मेकमायट्रिप, बुकमायशो, जस्टडायल डॉट कॉम और पेटीएम जैसे प्रसिद्ध ब्राण्ड्स में शुरूआती अवस्था का निवेशक रह चुका है।

सैफ पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक दीपक गौर ने कहा, "हम युवा उपभोक्ता कंपनियों के लिए एक मंच निर्मित करने हेतु फेसबुक के साथ भागीदारी करते हुए रोमांचित हैं, ताकि वे फेसबुक के नेतृत्व और एक-दूसरे से सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों और फेसबुक की एप्स के परिवार पर विस्तार के लिये प्लेबुक से सीख सकें। हम मानते हैं कि वीसी ब्राण्ड इनक्युबैटर जैसे प्रोग्राम शुरूआती अवस्था की उपभोक्ता-केन्द्रित कंपनियों को आम गलतियों से बचने में लंबे समय तक मदद करेंगे और उन्हें सबसे क्षमतावान तरीके से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपने ब्राण्ड की अलग पहचान बनाने में सक्षम बनाएंगे।"

सैफ पार्टनर्स से जुड़े 24 ब्राण्ड्स अब फेसबुक के वीसी ब्राण्ड इनक्युबैटर प्रोग्राम का हिस्सा बन चुके हैं। वे विभिन्न उद्योगों से आते हैं, जैसे ई-कॉमर्स, सीपीजी, ऑटो, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि और उनके नाम हैं, छायोस, स्पिनी, एयरब्लैक, पीबडी, स्कूडू और दमॉम्सको। (आईएएनएस)

[@ T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]


[@ इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर]