businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक को तीसरी तिमाही में 7 अरब डॉलर का घाटा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook reports 7 bn dollar revenue in third quarter 115976न्यूयार्क। सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 7.01 अरब डॉलर घाटे की जानकारी दी है। जबकि वेबसाइट के दैनिक सक्रिय प्रयोक्ताओं की संख्या में सालाना आधार पर 17 फीसदी वृद्धि हुई है और यह 1.18 अरब रही।

कंपनी को मोबाइल राजस्व से समीक्षाधीन तिमाही में कुल राजस्व का 78 फीसदी हिस्सा प्राप्त हुआ, जोकि साल 2015 की समान तिमाही से अधिक है।

फेसबुक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने बताया, ‘‘हमारी एक तिमाही अच्छी रही है। हमने अपने एप में पहले वीडियो डालने को लेकर प्रगति की है। हम इसके साथ ही अगले दस सालों की प्रौद्योगिकी रोडमैप भी प्रस्तुत कर रहे हैं।’’

कंपनी ने मोबाइल फोन से दैनिक सक्रिय प्रयोक्ता (डीएयू) की संख्या साल दर साल आधार पर 22 फीसदी बढक़र 1.09 अरब रही है, जबकि कंपनी के मासिक आधार पर सक्रिय प्रयोक्ताओं की संख्या पिछले साल की तुलना में 16 फीसदी बढक़र 1.79 अरब रही है।

मोबाइल एमओयू का आंकड़ा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढक़र 1.66 अरब रहा। (आईएएनएस)