फेसबुक ने मलेशिया में कार्यालय खोला
Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2016 | 

कुआलालंपुर। सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में अपना स्थानीय कार्यालय खोला है। यह जानकारी गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट से मिली।
फेसबुक के दक्षिण-पूर्व एशिया कारोबार के प्रबंध निदेशक केनेथे बिशॉप ने कहा, ‘‘हम मलेशिया निवासियों और कारोबारों को अधिक सार्थक तरीके से संपर्क बनाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
समाचार पत्र ‘मलेशियन स्टार’ के मुताबिक बिशॉप ने कहा, ‘‘मलेशिया की हमारी स्थानीय टीम कारोबारों को मोबाइल प्रथम उपभोक्ताओं से जुडऩे के अवसर का लाभ उठाने में मदद करने पर अधिक ध्यान देगी।’’
बाजार सर्वेक्षण कंपनी टीएनएस के हाल के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, 94 फीसदी मलेशिया निवासियों ने उत्पादों और ब्रांडों की खोज पहले फेसबुक पर की और 62 फीसदी ने उसके बाद खरीदारी भी की।
मलेशिया के 1.8 करोड़ से अधिक निवासी फेसबुक पर हैं और फेसबुक की अन्य कंपनी इंस्टाग्राम पर 65 लाख लोग हैं।
मलेशिया कार्यालय के प्रमुख निकोल टैन होंगे, जो पहले विज्ञापन कंपनी जे. वाल्टर थॉम्प्सन मलेशिया के प्रबंध निदेशक थे।
टैन ने कहा, ‘‘फेसबुक से जुड़े मलेशियावासी मोबाइल प्रथम समुदाय हैं। वे दक्षिण-पूर्व एशिया में अन्य देशों के मुकाबले अपने स्मार्टफोन पर वीडियो देखने में अधिक समय खर्च करते हैं।’’ (IANS)