फेसबुक ने भारतीय स्टार्टअप मीशो में निवेश किया
Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2019 | 

नई दिल्ली। किसी भारतीय स्टार्टअप में अपने पहले इक्विटी निवेश के तहत, फेसबुक नेगुरुवार को मीशो में निवेश की घोषणा की, जो भारतीय उद्यमियों को सोशल चैनल्स के माध्यम से ऑनलाइन कारोबार स्थापित करने में सक्षम बनाने वाला प्लेटफार्म है।
हालांकि सोशल नेटवर्किंग दिग्गज ने निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन फेसबुक का यह कदम देश के जीवंत इंटरनेट पारिस्थितिकी तंत्र के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
फेसबुक इंडिया के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष अजीत मोहन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम भारत और इसके तेजी से बढ़ते इंटरनेट पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में उत्साहित हैं। मीशो में इस निवेश के साथ, हम एक व्यवसायिक मॉडल को ईंधन देना चाहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप तेजी से रोजगार सृजन हो सकता है और भारत में एक महिला उद्यमी वर्ग का उदय होगा।’’
2017 में फेसबुक ने महिलाओं द्वारा स्थापित कंपनियों - शीलेड्स टेक - की मदद के लिए एक कार्यक्रम पेश किया था।
मीशों की सह-संस्थापक विदित अत्रे के अनुसार, ‘‘मीशो की शुरुआत आईआईटी में हुई थी और कंपनी ने केवल चार सालों में देशभर में 15,000 आपूर्तिकर्ताओं 20,00,000 पुनर्विक्रेताओं को जोड़ा है।’’
अत्रे ने कहा, ‘‘हम फेसबुक के साथ समुदाय को सक्षम करने और छोटे व्यवसायों को बढऩे में मदद करने के लिए एक समान लक्ष्य साझा करते हैं। फेसबुक की यह प्रतिबद्धता हमें अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढऩे में मदद करेगी।’’
(आईएएनएस)
[@ बालिका वधू की सांची ने फिर शुरू की कसरत क्योंकि...]
[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]
[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]