businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक के भारत में 20.1 करोड़ सक्रिय यूजर्स

Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 facebook has 201 mn active users in india 236737नई दिल्ली। फेसबुक के भारत में सक्रिय यूजर्स की संख्या बढक़र 20.1 करोड़ तक पहुंच चुकी है। इस तरह से फेसबुक के अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में हैं। अमेरिका में कंपनी के 21.4 करोड़ यूजर्स हैं।

फेसबुक के प्रवक्ता ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, ‘‘भारत में कुल 20.1 करोड़ सक्रिय यूजर्स है जो अमेरिका के बाद दूसरा देश है।’’

इस साल की शुरुआत में जब फेसबुक ने अपनी चौथी तिमाही और पूर्ण वित्त वर्ष की कमाई की घोषणा की थी, तो कंपनी ने अपने राजस्व और प्रयोक्ताकर्ता आधार में लगातार बढ़ोतरी की जानकारी दी थी।

फेसबुक ने इससे पहले घोषणा की थी कि दुनिया भर में उसके कुल सक्रिय यूजर्स की संख्या बढक़र 2 अरब तक पहुंच चुकी है। (आईएएनएस)

[@ अंग फडकने से लगा सकते हैं भावी10 घटनाओं का अंदाजा]


[@ इन मशहूर महिलाओं के बारें में जान दंग रह जाएंगे]


[@ कोहिनूर का दूसरा पहलु! एक रहस्य ]