businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेसबुक की 52 कंपनियों के साथ डाटा साझा करने की साझेदारी

Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2018 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 facebook had data sharing partnership with 52 tech firms 324374सैन फ्रांसिस्को। फेसबुक ने डाटा साझा करने के लिए अलीबाबा, हुआवेई, लेनेवो और ओपो जैसी चीनी कंपनियों समेत विश्व की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की 52 कंपनियों के साथ साझेदारी की थी।

फेसबुक ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की ऊर्जा और वाणिज्य समिति के सवालों के ताजा जवाब में इस बात का खुलासा किया है।

‘एंडगैजेट’ की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने समिति द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब 747 पृष्ठ में देते हुए कहा कि उसने पहले ही इनमें से 38 कंपनियों के साथ साझेदारी समाप्त कर दी है और सात और कंपनियों के साथ उसकी साझेदारी जुलाई में समाप्त हो जाएगी। इसके बाद इस साल अक्टूबर में एक और कंपनी के साथ उसकी साझेदारी समाप्त होगी।

हालांकि सोशल मीडिया कंपनी ने बताया कि एप्पल, अमेजन और टोबी के साथ साझेदारी अक्टूबर के बाद भी जारी रहेगी।

फेसबुक ने कहा कि 2014 में उसने सख्त साझेदारी नियंत्रण लागू किया और तीसरे पक्ष, एप डेवलपर को नये नियमों का पालन करने के लिए एक साल का समय दिया था।

रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि  61 कंपनियों को डाटा संग्रह रोकने के लिए छह महीने का अतिरिक्त समय दिया गया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चिंता की बात यह है कि फेसबुक डाटा साझा करने के लिए अमेरिकी फेडरल टे्रड कमीशन द्वारा साइट के लिए जरूरी अनुमति से बाहर जाकर शब्दों की व्याख्या कर रहा है।

हालांकि फेसबुक ने अपने जवाब में दावा किया है कि वह आदेश का उल्लंघन नहीं कर रहा है।
(आईएएनएस)

[@ जानिये: केसर के चमत्कारी लाभ के बारे में]


[@ शादीशुदा जोडों की ये अजीबोगरीब हरकतें...]


[@ ...तो इसलिए संबंध के बाद कमजोर महसूस करते है पुरुष]