फेसबुक, गूगल ने अमेरिका में नेट निरपेक्षता को समर्थन की पुष्टि की
Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2017 | 

सैन फ्रांसिसको। सभी के लिए मुफ्त और खुले इंटरनेट के समर्थन में विभिन्न समूहों द्वारा यहां आयोजित की गई दिनभर की रैली में फेसबुक, गूगल और अमेजन समेत कई प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों ने भाग लिया।
‘इंटरनेट-वाइड डे ऑफ एक्शन टू सेव नेट न्यूट्रलिटी’ के वैनर तले आयोजित की गई इस रैली को फाइट फॉर द फ्यूचर, फ्री प्रेस और डिमांड प्रोग्रेस नाम के समूह ने बुधवार को आयोजित किया था।
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘नेट निरपेक्षता एक विचार है, जिसका मतलब इंटरनेट सभी के लिए मुफ्त और मुक्त होना चाहिए। अगर आपका सेवा प्रदाता किसी सामग्री को देखने से रोकता है या किसी सामग्री के लिए अतिरिक्त पैसे लेता है, तो इससे हम सब को नुकसान है और हमें इसके खिलाफ नियम बनाना चाहिए।’’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अजित पाई को कम्युनिकेशन विनियामक एजेंसी शक्तिशाली फेडरल कम्यूनिकेशन कमिशन (एफसीसी) का प्रमुख बनाया है।
नेट निरपेक्षता की वकालत करनेवाले समूह प्रौद्योगिकी कंपनियों और लोगों से पाई के नेट निरपेक्षता रोकने के लिए 2015 में जारी आदेशों का विरोध करने की मांग की है।
(आईएएनएस)
[@ इस पानी को पीओगे तो उतर जाएगा जहर]
[@ जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"]
[@ शतक लगा दूसरे स्थान पर आ सकते हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10]