businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फेस्टिव सीजन के दौरान ओप्पो ने पेश किया लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन एफ19एस

Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2021 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 f19s oppo expands its footprint in mid range phone segment 493806नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन के दौरान भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति को और बढ़ाने के उद्देश्य से ओप्पो ने अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन एफ19एस को लॉन्च किया है।

19,990 रुपये की कीमत पर, एफ19एस वर्तमान एफ-सीरीज लाइन-अप में जिसमें एफ19, एफ19 प्रो और एफ19 प्रो प्लस 5जी शामिल हैं।

स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्डन फिनिश में उपलब्ध हैं।

इस डिवाइस को 6जीबी रैम प्लस 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ गोल्डन ग्लो-कलर्ड में पेश किया है।

डिजाइन के मामले में स्मार्टफोन को अच्छे अंक मिलते हैं। डिवाइस के पीछे एक छोटा कंपनी का लोगो और एक वर्टिकली-प्लेस्ड बैक कैमरा मॉड्यूल प्रदर्शित करता है।

डिवाइस के निचले हिस्से में यूएसबी सी-टाइप चाजिर्ंग पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक सपोर्ट दिया है।

फोन में लेफ्ट की साइड में एक पावर बटन सपोर्ट दिया है, जबकि वॉल्यूम बटन बाईं ओर सिम ट्रे के बगल में दिया है। सिम ट्रे में दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड है।

फोन में इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट है।

स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल-एचडी प्लस (1,080एक्स2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले 60हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ, 180 हट्र्ज तक टच सैंपलिंग रेट, 409 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है।

मैन डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए एक छोटा पंच-होल कट-आउट दिया गया है।

ओप्पो एफ19एस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48एमपी प्राइमरी सेंसर, एफ/1.7 अपर्चर लेंस और 2एमपी डेप्थ और मैक्रो सेंसर्स एफ/2.4 अपर्चर लेंस है। साथ ही 'नाइट मोड' भी दिया है।

स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 662 चिप द्वारा संचालित है जिसे एड्रेनो 610 जीपीयू और 6जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस 11जीबी तक रैम एक्सपेंशन को भी सपोर्ट करता है।

डुअल-सिम (नैनो) के साथ एंड्रॉयड 11 पर आधारित कलर्स 11.1 पर चलता है।

स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी 33वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट-चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ है।

हालांकि, ओप्पो के लिए बाजार में उच्च जगह बनाना आसान काम नहीं होगा क्योंकि एक ही मिड-प्राइस सेगमेंट में रियलमी और श्याओमी से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। (आईएएनएस)


[@ लियोनार्डो ने ऐसे भगाया तनाव]


[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]


[@ भटकती आत्मा के साए में घिर गईं अंगूरी भाभी, ठकुराइन की आत्मा...]