निर्यात जून में 4 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2017 | 

नई दिल्ली। देश के निर्यात में जून माह में 4.39 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आधिकारिक आंकड़ों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जून में निर्यात 4.39 फीसदी बढक़र 23.56 अरब डॉलर रहा, जबकि साल 2016 के जून में यह 22.57 अरब डॉलर था।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले 9 महीनों से निर्यात में सकारात्मक वृद्धि रही है। जून में जिन कमोडिटी उत्पाद के निर्यात में तेजी दर्ज की गई, उनमें इंजीनियरिंग उत्पाद (14.78 फीसदी), पेट्रोलियम उत्पाद (3.60 फीसदी), ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक रसायन (13.20 फीसदी), चावल (27.29 फीसदी) और समुद्री उत्पाद (24.27 फीसदी) प्रमुख हैं।’’
हालांकि समीक्षाधीन माह में देश के आयात में तेज बढ़ोतरी देखी गई और यह 19.01 फीसदी बढक़र 36.52 अरब डॉलर रही। देश के तेल आयात में जून में 12.04 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और कुल 8.12 अरब डॉलर का तेल आयात किया गया। (आईएएनएस)
[@ ये 4 बातें किसी को नहीं बताती लडकियां]
[@ महंगे रत्नों की बजाए इन पेडों की जडों से करें अशुभ प्रभाव दूर]
[@ ये है दुनिया की सबसे महंगी गाय, कीमत जान रह जाएंगे दंग]