businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दक्षिण कोरिया में पर्यावरण-अनुकूल कारों का निर्यात 33 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 exports of eco friendly cars to south korea rise 33 percent to record high 608144सियोल। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की ठोस वैश्विक मांग के कारण इस साल के पहले 11 महीनों के दौरान दक्षिण कोरिया के पर्यावरण-अनुकूल वाहनों का निर्यात 32.5 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।

कोरिया ऑटोमोबाइल एंड मोबिलिटी एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी-नवंबर की अवधि के दौरान पर्यावरण-अनुकूल ऑटोमोबाइल की निर्यात मात्रा 662,307 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले यह 499,854 यूनिट थी।

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि पूरे 2023 में यह संख्या पहली बार 700,000 से अधिक होने की उम्मीद है।

बीते वर्ष पर्यावरण-अनुकूल कारों का निर्यात 554,000 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया और मूल्य भी 1.61 मिलियन डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इस वर्ष की बिक्री वृद्धि ईवी और हाइब्रिड मॉडल की लोकप्रियता से प्रेरित थी।

इस साल बेचे गए कुल पर्यावरण-अनुकूल वाहनों में से 316,654 ईवी थे, इसके बाद 283,685 यूनिट हाइब्रिड मॉडल और 61,694 प्लग-इन हाइब्रिड कारें थीं।

ईवी की बिक्री साल-दर-साल 65.7 प्रतिशत बढ़ी और हाइब्रिड कारों के निर्यात में 2023 में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। लेकिन आंकड़ों से पता चलता है कि देश ने हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक वाहनों की 274 इकाइयों का निर्यात किया, जो सालाना आधार पर 30.8 प्रतिशत कम है।

उद्योग के एक अधिकारी ने जवाबी उपायों की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, "ईवी उद्योग एक आशाजनक क्षेत्र है, लेकिन बढ़ती संख्या में देश दक्षिण कोरियाई और अन्य विदेशी ब्रांडों के खरीदारों को सब्सिडी कम कर रहे हैं या समाप्त कर रहे हैं।"

--आईएएनएस

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]