एस्सार1600 करो़ड लगाएगी वाडिनार रिफाइनरी में
Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2016 | 

मुंबई। एस्सार ऑयल ने रविवार को कहा कि वह वाडिनार रिफाइनरी के उन्नयन पर
1600 करोड रूपये निवेश करेगी। पेट्रो उत्पादों की मध्यावधि एवं दीर्घकालिक
मांग में वृद्धि को देखते हुए इसकी क्षमता बढ़ाकर दो करोड टन प्रति वर्ष
(एमटीपीए) किया जा रहा है।
कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि एस्सार ऑयल
को वाडिनार रिफाइनरी में 1600 करो़ड रूपये के निवेश से कच्चे तेल पर 1.50
डॉलर प्रति बैरल अतिरिक्त लाभ यानी ग्रॉस रिफाइनरी मार्जिन (जीआरएम) पाने
की उम्मीद है।
बयान में कहा गया है कि कंपनी गत वर्ष सितंबर-अक्टूबर में 28 दिनों के
योजनाबद्ध बंद के दौरान पहले ही 400 करोड रूपये निवेश कर चुकी है। रिफाइनरी
की विभिन्न इकाइयों के उन्नयन पर अगले दो-तीन वर्षो में 1200 करोड रूपये
और निवेश करेगी।
वाडिनार रिफाइनरी का मौजूदा उत्पादन भारत के तेल शोधक कारखानों की कुल
क्षमता का लगभग नौ प्रतिशत है। कंपनी के प्रबंध निदेशक ललित गुप्ता ने बयान
में कहा है,एबीटा यानी ब्याज, कर, अवमूल्यन एवं एमॉरशन तथा कर अदायगी के
बाद चालू वित्त वर्ष में लाभ में पर्याप्त वृद्धि होने का अनुमान है
क्योंकि रिफाइनरी की पूरी तरह उपलब्धता, कच्चे तेल के मूल्यों में स्थिरता
और किए गए निवेश पर लाभ उठाने की हमारी क्षमता है।
वर्ष 2003 में एस्सार ऑयल पहली निजी कंपनी बनी थी जो देश में खुदरा क्षेत्र
में पेट्रालियम उत्पाद लाई थी। सरकार ने उसी समय इस क्षेत्र को निजी
रिफाइनरी के लिए खोला था।
कंपनी के देश भर में 2470 बिक्री केंद्र हैं जबकि और 2850 केंद्र खुलने में
है। एस्सार आयल का लक्ष्य वर्ष 2016-17 के अंत तक 4300 ऎसे बिक्री केंद्र
खोलने का है। इन बिRी केंद्रों में कुल पूंजी निवेश 2100 करोड रूपये होगा।
(आईएएनएस)