businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में ऊर्जा उपभोग साल 2035 तक दोगुना होगा : धर्मेंद्र प्रधान

Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 energy consumption in india to double by 2035 dharmendra pradhan 236154इस्ताबुंल। देश में ऊर्जा उपभोग साल 2035 तक  दोगुना होने की संभावना है और यह मांग एक दशक से भी ज्यादा समय तक बढ़ती जाएगी। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को यह बातें कही।

प्रधान ने यहां 22वें वल्र्ड पेट्रोलियम कांग्रेस (डब्ल्यूपीसी) में कहा, ‘‘भारत जैसे उभरते एशियाई देशों के बढ़ते मध्य वर्ग से ऊर्जा की मांग में तेजी आएगी, जिसमें बिजली, खाना पकाने तथा परिवहन के लिए ऊर्जा की मांग बढ़ेगी। इसके साथ ही जीवनशैली से जुड़े कई कच्चे माल की मांग में भी तेजी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘साल 2035 तक ऊर्जा उपभोग की मांग बढक़र दोगुनी हो जाएगी। भारत एकलौता देश है जहां एक दशक से भी ज्यादा समय तक लगातार ऊर्जा की मांग में बढ़ोतरी होगी।’’

प्रधान ने यहां डब्ल्यूपीसी में ‘भारतीय तेल और गैस क्षेत्र में वर्तमान आर्थिक रणनीति’ विषय पर मंत्रीस्तरीय सत्र तथा ‘तेल, गैस और उत्पादों की मांग और आपूर्ति की चुनौतियों’ विषय पर आयोजित पूर्णकालिक सत्र की अध्यक्षता की।

उन्होंने भारत जैसे देशों के लिए कच्चे तेल की ‘जवाबदेह कीमतों’ पर जोर दिया, ताकि आम आदमी को ऊर्जा मुहैया कराया जा सके।

प्रधान ने यहां तुर्की के ऊर्जा मंत्री बेरत अलबेरक के साथ ऊर्जा सहयोग को लेकर द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा पर भी चर्चा की गई।(आईएएनएस)

[@ इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी ]


[@ ये काम करने से हो सकती है अधिक शारीरिक बीमारियां]


[@ इस छिपकली की कीमत एक लग्जरी कार से भी ज्यादा!]