businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वाट्सएप ने एनक्रिप्टेड संदेशों के पकड़े जाने से किया इनकार

Source : business.khaskhabar.com | Jan 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 encrypted messages caught by the refusal of whatsapp 157314न्यूयार्क। वाट्सएप ने उन खबरों को खारिज किया है जिसमें बताया गया था कि उसके प्लेटफार्म पर भेजे जाने वाले एनक्रिप्टेड संदेश को बीच में रोककर पढ़ा जा सकता है या बाधित किया जा सकता है और कहा कि साल 2016 के अप्रैल से ही वाट्सएप कॉल और संदेश शुरू से अंत तक डिफॉल्ट रूप से एनक्रिप्टेड होते हैं।

द गार्जियन की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि वाट्सएप में एक सुरक्षा संबंधी चूक है जिसके कारण से फेसबुक और अन्य इसके एनक्रिप्टेड संदेशों को पढ़ सकते हैं या उसे बाधित कर सकते हैं।

वाट्सएप के सहसंस्थापक ब्रायन एक्टन ने रेडिट पर साझा किए गए संदेश में कहा, ‘‘द गार्जियन की वाट्सएप में सुरक्षा खामी की रिपोर्ट गलत है। वाट्सएप सरकार को भी अपनी प्रणाली में हस्तक्षेप या घुसपैठ की अनुमति नहीं देती। और इस संबंध में वाट्सएप सरकार द्वारा किसी भी अनुरोध को नहीं मानेगी और उसके खिलाफ लड़ेगी।’’

वाट्सएप ने इस संबंध में एक तकनीकी श्वेतपत्र जारी किया है, जिसमें एंड टू एंड एनक्रिप्सन को लागू करने की विस्तार से जानकारी दी गई है।
(आईएएनएस)

[@ धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें]


[@ जब पति को खटकने लगे पत्नी!]


[@ एक ने छोडी तो दूसरों के लिए सुपरहिट हो गई ये फिल्में! ]