businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमार इंडिया ने ‘कोलोनेड’ के लिए दिया 100 करोड़ रुपये का ठेका

Source : business.khaskhabar.com | Dec 21, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 emaar india colonnade given to 100 crore contract 143935नई दिल्ली। प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर एमार इंडिया ने गुरुग्राम (गुडग़ांव) के बीचो-बीच साउदर्न पेरिफरल रोड (एसपीआर) पर स्थित अपनी आगामी मिश्रित उपयोग वाणिज्यिक परियोजना ‘कोलोनेड’ के लिए कैपेसाइट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (सीआईएल) को 100 करोड़ रुपये का ठेका दिया है।  

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि कोलोनेड एक वाणिज्यिक विकास परियोजना है जो रीटेल स्पेस, रेस्टोरेंट और सर्विस्ड अपार्टमेंट का बेहतरीन संयोजन पेश करती है। पूरी परियोजना गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के उभरते कारोबार केंद्र में स्थित है, जिसे अत्याधुनिक डिजाइन के साथ तैयार करने की योजना बनाई गई है।

एमार इंडिया के बिक्री प्रमुख आशीष जेरथ ने कहा, ‘‘हमारी सभी परियोजनाओं में आवश्यक एवं अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराना और इन्हें समय पर पूरा करना एमार इंडिया में हमारा मुख्य उद्देश्य है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हमने कोलोनेड पर काम शुरू करने का ऐलान कर दिया है और विश्वास है कि इसका अंतिम उत्पाद न केवल अत्याधुनिक होगा, बल्कि गुडग़ांव की गगनचुंबी इमारतों में एक नई ऐतिहासिक कामयाबी भी साबित होगा।’’
(आईएएनएस)