businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सप्ताह भर में 102 गांवों में बिजली पहुंची

Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 electricity reached 102 villages throughout the week 31801नई दिल्ली। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत पिछले सप्ताह (18 से 24 अप्रैल) देश भर के 102 गांवों में बिजली पहुंचाई गई। केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, इन विद्युतीकृत गांवों में से 23 गांव अरुणाचल प्रदेश और असम के 32 गांव, झारखंड के 11 गांव, राजस्थान के तीन, बिहार के 13, छत्तीसगढ़ के दो, ओडिशा के छह, मध्य प्रदेश के सात, मणिपुर के दो और उत्तर प्रदेश के तीन गांव हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वंतत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए सरकार के इस फैसले के बारे में बताया था कि अगले 1000 दिनों में, यानी एक मई, 2018 तक 18,452 गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी।

बयान के अनुसार, इस परियोजना को अभियान के स्तर पर लिया गया है और विद्युतीकरण के लिए 12 महीनों का कार्यक्रम तैयार किया गया है और गांवों के विद्युतीकरण की प्रक्रिया को 12 चरणों में बांटा गया है, जिसे समयबद्ध तारीके से पूरा किया जाएगा। बयान में कहा गया है कि इस योजना के तहत अभी तक 7,445 गांवों में बिजली पहुंचाई गई है। बाकी के 10,563 गांवों में 444 गांव निर्जन हैं। 7,131 गांवों में ग्रिड के माध्यम से, भौगोलिक बाधाओं के कारण 3,020 गांवों में ऑफ-ग्रिड के माध्यम से और 412 गांवों में राज्य सरकारों द्वारा बिजली पहुंचाई जा रही है।

बयान के अनुसार, अप्रैल 2015 से 14 अगस्त, 2015 के दौरान कुल 1654 गांवों का विद्युतीकरण किया गया और भारत सरकार द्वारा विशेष पहल करने के बाद 15 अगस्त, 2015 से 24 अप्रैल, 2016 तक 5,791 अतिरिक्त गांवों में बिजली पहुंचाई गई। बयान में कहा गया है कि विद्युतीकरण में तेजी से प्रगति के लिए ग्राम विद्युत अभियान (जीवीए) के जरिए निगरानी की जा रही है।