businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मिस्र की मुद्रा का अवमूल्यन, ब्याज दरों में वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 egypt currency devaluation interest rates rise 115444काहिरा। मिस्र के केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देश की मुद्रा का 48 फीसदी तक अवमूल्यन कर दिया और ब्याज दरों में तीन फीसदी की वृद्धि की।

केंद्रीय बैंक के इस निर्णय के बाद मिस्र के पाउंड की आधिकारिक विनिमय दर डॉलर के मुकाबले 13 होगी।

बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मिस्र की मुद्रा अल्पावधि के लिए 10 फीसदी तक ऊपर-नीचे हो सकती है।

बैंक ने जमा एवं ब्याज दरें भी तीन फीसदी तक बढ़ा दी हैं।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)