businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईडी ने जब्त की मतंग सिंह की 90 करोड की संपत्ति

Source : business.khaskhabar.com | Feb 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ed freezes matang singh properties worth over rs 90 croresनई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की 90 करोड रूपए मूल्य से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली। सारदा घोटाले में मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के कथित उल्लंघन को लेकर जारी जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह कार्रवाई देर शाम की। ईडी ने 90 करोड रूपए से अधिक की संपत्ति जब्त की है। इसमें दो फ्लैट यहां पॉश कालोनी में है जबकि नोएडा में एक पूरा अपार्टमेंट है जिसमें उनके कथित रूप से कई फ्लैट हैं। सूत्रों ने कहा कि एक फ्लैट गोल मार्केट में डॉक्टर लेन में है।

सूत्रों के अनुसार मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के कथित रूप से उल्लंघन को लेकर इन संपत्तियों को जल्दी ही कुर्क किया जाएगा। एजेंसी ने इससे पहले, इसी प्रकार का आदेश पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ असम और पश्चिम बंगाल में अचल संपत्ति को लेकर जारी किया था। सीबीआई सूत्रों के अनुसार सिंह को सीबीआई की विशेष जांच दल ने कोलकाता में गिरफ्तार किया। उन पर सारदा रीयल्टी से संबंधित मामले में आपराधिक साजिश, धोखाधडी तथा कोष के दुरूपयोग का आरोप है।