businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"भारतीय अर्थव्यवस्था को सालाना 800 अरब डॉलर की जरूरत"

Source : business.khaskhabar.com | Jan 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 economy needs 800 billion annually for 7 growth adiaगांधीनगर। वित्तीय सेवा सचिव हसमुख अधिया ने सोमवार को कहा कि अगर अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से वृद्धि करती है तो देश को सालाना 800 अरब डॉलर (50 लाख करोड रूपए) की जरूरत होगी। एफडीआई, ईसीबी (बाह्य वाणिज्यिक उधारी), एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशकों) तथा घरेलू पूंजी समेत सभी पंरापरागत माध्यमों से पिछले साल कुल 200 अरब डॉलर से कम कोष आने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार, योजना बनाने वाले तथा उद्योग को वृद्धि के वित्त पोषण के लिए वैकल्पिक स्त्रोत तलाशना होगा। उन्होंने वायब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में कहा कि अगर अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से वृद्धि करती है और सामान्य मुद्रास्फीति 5-7 फीसदी रहने का अनुमान लगाया जाए तो वित्त पोषण की औसत वृद्धि दर 18 फीसदी रखनी होगी। संख्या में देखा जाए तो यह 800 अरब डॉलर सालाना बनता है।