बीजिंग। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा कि कोविड-19 महामारी से विश्व भर में दूरगामी प्रभाव पड़ा है, और महामारी के प्रसार को रोकने की कीमत आर्थिक मंदी है। चीन ने आर्थिक विकास के क्षेत्र में कठिन विकल्प किया है, लेकिन उसके अनुभव से प्रतीत होता है कि सही नीति अपनाना महामारी के फैलाव और इससे पैदा होने वाले कुप्रभाव को कम करने के लिए कारगर है। आईएमएफ ने कहा कि वर्तमान में छोटे-मझौले कारोबारों और कमजोर समुदायों के समर्थन के क्षेत्र में चीन सरकार द्वारा की गई कोशिशों का सक्रिय आकलन किया गया।[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]
[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]