businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घटते अमेरिकी भंडार से तेल मूल्य में तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 due to decreasing us stocks rise in the oil price 51796न्यूयार्क। अमेरिका के कच्चे तेल भंडार में लगातार छठे सप्ताह गिरावट की सरकारी रिपोर्ट के बीच तेल मूल्य में वृद्धि दर्ज की गई।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ऊर्जा सूचना प्रशासन ने बुधवार को अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि 24 जून को समाप्त हुए सप्ताह में अमेरिकी कच्चे तेल का भंडार 41 लाख बैरल घटकर 52.66 करोड़ बैरल रह गया।

न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी वाले वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का मूल्य 2.03 डॉलर बढक़र 59.88 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया, जबकि लंदन आईसीई फ्यूचर्स एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी वाले ब्रेंट क्रूड का मूल्य 2.03 डॉलर बढक़र 50.61 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।
(IANS)