businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डीआरआई ने हैवेल्स इंडिया कार्यालय में तलाशी ली

Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 dri searches havells india office 598236नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और उपकरण निर्माता हैवेल्स इंडिया के मुख्यालय पर तलाशी अभियान चलाया।

हैवेल्स इंडिया के अनुसार, तलाशी डीआरआई द्वारा की गई जो तस्करी और वाणिज्यिक धोखाधड़ी के मामलों की जांच करने के लिए प्रमुख एजेंसी के रूप में कार्य करती है।

कंपनी ने बीएसई को बताया कि डीआरआई ने नोएडा में उसके कॉर्पोरेट कार्यालय में तलाशी ली। तलाशी अभियान 4 नवंबर को रात लगभग 2.20 बजे समाप्त हुआ।

इसमें कहा गया है कि तलाशी सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 105 के तहत शुरू की गई थी।

कंपनी ने यह भी कहा कि उसकी वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर इसके प्रभाव को इस समय निर्धारित नहीं किया जा सकता है। उसने बताया कि मामला हीटिंग तत्वों के आयात के वर्गीकरण से संबंधित है।

कंपनी हैवेल्स, लॉयड, क्रैबट्री और लियो के ब्रांड नाम के तहत उपभोक्ता विद्युत उत्पादों का निर्माण और विपणन करती है।

--आईएएनएस

[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज... ]